Tuesday 30 May 2023

408 क्या सर्वव्यापी, सर्वशक्तिमान और सर्वज्ञ परमेश्वर में भी कोई कमियॉं हैं?

 

उत्तरः- 

आप सभी इस पर मुझसे प्रतिप्रश्न कर सकते हैं कि जब वह परमेश्वर सर्वज्ञ, सर्वव्यापी और सर्वशक्तिमान है तो उसमें कमियॉं ढूंड़ना कहॉं तक उचित है?

अच्छा, आइए जरा विश्लेषण करें-

आप इस बात से तो सहमत ही होंगे कि जबतक भक्त हैं तभी तक भगवान को महत्व देने वाले हैं अन्यथा नहीं। अतः यदि कोई व्यक्ति पापी है और यह मानकर चलता है कि भगवान तो उससे घृणा करेंगे, उसे पास भी नहीं आने देंगे, उसकी ओर देखेंगे भी नहीं, वे कहेंगे कि ‘गैट आउट’ आदि आदि। अब, यदि वह व्यक्ति अपने तर्क और विवेक का उपयोग करता है तो कह सकता है कि ठीक है, मैं बाहर चला जाता हॅूं पर यह तो बता दो कि आपके बाहर है क्या? मैं वहॉं चला जाता हॅूं। तब परमेश्वर क्या कहेंगे? उनके पास क्या उत्तर होगा? कुछ नहीं।

अब, एक अन्य स्थिति पर विचार करते हैं, जैसे पूर्वोक्त पापी व्यक्ति यदि यह सोचता है कि मैं ईश्वर के पास जाकर कुछ मांगॅूं तो वह मुझे दुतकार देंगे, कहेंगे किसी अन्य से मांग लो, मैं तुम्हें कुछ नहीं दे सकता। इस समय भी यदि वह अपने तर्क और विवेक का उपयोग करता है तो उनसे पूछ सकता है कि आप ही बता दें कि मैं अन्य किस के पास मांगने जाऊं? आपके अलावा अन्य कोई ईश्वर हो तो बता दो मैं उनके पास जाकर मांग लेता हॅूं। क्या उस व्यक्ति के इस प्रश्न का उत्तर भगवान के पास होगा? नहीं।

इससे स्पष्ट होता है कि ईश्वर के पास ये दो कमियॉं हॅं-

1. वे किसी से घृणा नहीं कर सकते, क्योंकि सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड उन्हीं की रचना है अतः वे अपनी किसी भी कृति से घृणा कैसे कर सकते हैं।

2. वे किसी दूसरे ईश्वर का निर्माण नहीं कर सकते क्योंकि यदि ऐसा हो सकता तो किसी एक कृति या घटना पर दो दो प्रकार आदेशों का प्रभाव होने से वह घटित ही नहीं हो पाता और इस संसार का अस्तित्व ही मिट जाता।