Wednesday, 11 March 2020

302 वक्ता

302 वक्ता

जनगोष्ठियों या जनसभाओं में,
वक्ता अगण्य होते हैं।
कुर्सियाॅं सब भरी होती हैं पर, श्रोता नगण्य होते हैं।

प्रायोजित की गई भीड़ में
स्वयं थपथपाते वक्ता अपनी पींठ,
होड़ रहती है अधिकाधिक बोलने की।
इसलिये,
सुनना अनसुना कर, अन्य सभी सोते हैं!

पुराणकार "व्यासजी", जब ज्ञान बघारने पहुॅंचे भीड़ में,
तो उन्हें किसी ने नहीं सुना,
नहीं दिया ध्यान। और कुछ तो बोले-
इसे अपने पास ही रखो और बचाओ अपनी जान....
हम सब जानते हैं....
तुम जैसे बस, कहने को ही होते हैं!!

शायद इसीलिये,
विद्वान बढ़ते जा रहे हैं, ज्ञान घटता जा रहा है,
निर्दोष दंडित हो रहे हैं, न्याय बिकता जा रहा है।
हमारे कहने सुनने या बोलने बताने का क्या?
ऐसे तो रोज, सभी कुछ न कुछ कहते हैं! ! !
डाॅ टी आर शुक्ल, सागर मप्र।
11 जुलाई 2009

No comments:

Post a Comment