188
ए बादशाहों के बादशाह !
तुम लुटाते ही जाते हो
हजार हाथों से,
सब को,
सब कुछ,
बिना माॅंगे,
बिना भेदभाव के,
बिना कृपणता के।
और,
हम सब ! माॅंगते नहीं थकते.... ...
घर लबालब भरा है तो भी,
बटोरते नहीं थकते ।
फिर भी,
हमारी कृतघ्नता तो देखो!
कि उधारी वापस करने का विचार तो दूर... ..
तुम्हारे लिये
कुछ नहीं करते ! ! !
( डॉ टी आर शुक्ल , सागर म प्र )
25 सितंबर 2015
ए बादशाहों के बादशाह !
तुम लुटाते ही जाते हो
हजार हाथों से,
सब को,
सब कुछ,
बिना माॅंगे,
बिना भेदभाव के,
बिना कृपणता के।
और,
हम सब ! माॅंगते नहीं थकते.... ...
घर लबालब भरा है तो भी,
बटोरते नहीं थकते ।
फिर भी,
हमारी कृतघ्नता तो देखो!
कि उधारी वापस करने का विचार तो दूर... ..
तुम्हारे लिये
कुछ नहीं करते ! ! !
( डॉ टी आर शुक्ल , सागर म प्र )
25 सितंबर 2015
No comments:
Post a Comment