उम्र और साधना
जब कोई भी साधना करता है और षोडश विधि का अनुसरण करता है तो उसके गुण लगातार बढ़ते जाते हैं। वे अधिक से अधिक मानवीय गुणों से पूर्ण हो जाते हैं। यह अद्वितीय समीकरण है, क्योंकि ब्रह्मांडीय विचारधारा की मदद से, मन की परिधि बढ़ती है- उन्हें अधिक समझदार और गतिशील बनाती है। इस तरह से, वरिष्ठ नागरिक स्वार्थ से अपनी इकाई "मैं " में ही सीमित नहीं रहते । यही कारण है कि अधिकांश मामलों में, अपने बुढ़ापे में अच्छे साधक समाज की सेवा के लिए अधिक से अधिक समय समर्पित करते हैं।
लेकिन जब लोग भौतिकवाद की मानसिकता से भर जाते हैं , तो बुढ़ापे का मतलब है दूसरों के लिए 'सिरदर्द' होना। यही कारण है कि यूरोपीय और कई पश्चिमी देशों में, बड़े होकर बच्चे अक्सर अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहना पसंद नहीं करते । क्योंकि, जब प्रारम्भ से ही वे वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ अपनी ही स्वार्थी गतिविधियों में शामिल होते देखते रहे होते हैं तब निश्चित रूप से वे उनके बुढ़ापे में उनके कल्याण के बारे में सोचना नहीं चाहते। उनके मन और मस्तिष्क भौतिकवाद के आत्म-केंद्रित दर्शन में डूब चुके होते हैं। हालांकि, ऐसे कई अन्य देशों में जो इतने भौतिकवादी नहीं हैं, यह स्थिति नहीं है। उन समुदाय उन्मुख समाजों में वृद्ध लोग अन्य सभी के विकास का ध्यान रखते हैं अतः उस समाज में हर कोई वृद्ध सदस्यों का सम्मान करता है।
और, एक साधक का जीवन तो और भी अधिक उन्नत होता है क्योंकि कई वर्षों से मन को आध्यात्मिक तरीके से प्रशिक्षण देने के बाद, उनके उन्नत वर्षों में वह पूरी तरह से परमपुरुष के विचारों और अपने बच्चों के कल्याण करने में लीन हो जाता है। इस वातावरण में रहने वाले पुराने साधक निस्स्वार्थ होते हैं सभी के प्रति उदार होते हैं। स्वाभाविक रूप से हर कोई उनकी कंपनी में रहना पसंद करता है।
उम्र बढ़ने की प्रक्रिया पर रोक : आसन, ताण्डव और कौशिकी
मानव अस्तित्व के तीन पहलू हैं: शारीरिक,
मानसिक और आध्यात्मिक। 39 सालों के बाद, भौतिक शरीर धीरे धीरे बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगता है। लेकिन आसन, कौशिकी , और तांडव करके यह अधिकांश डिग्री तक नियंत्रित या कम किया जा सकता है।जो लोग अपने आसन, कौशिकी और तांडव का अभ्यास अनेक वर्षों से करते रहे हैं, वे उसे अपने आगे के वर्षों में भी जारी रख सकते हैं। यह
उनके शरीर को सुचारू, लचीला और ऊर्जावान रखता है।
साधक अपनी वास्तविक उम्र से अपने को ज्यादा युवा अनुभव करते हैं।
यह उन लोगों के लिए ऐसा नहीं है, जिन्होंने इस तरह के योग अभ्यास कभी नहीं किए। उनके शरीर अधिक कठोर हो जाते हैं और यहां तक कि अगर उनकी ऐसा करने की इच्छा भी होती है तो वे 65 या 75 वर्ष की उम्र में तांडव शुरू नहीं कर सकते हैं - निश्चित रूप से 95 साल में तो और भी नहीं, क्योंकि उनके शरीर इस क्षेत्र में अभ्यस्त नहीं होते हैं । जबकि साधक तो 100 की उम्र में भी कौशिकी और तांडव कर सकते हैं और अपने जीवन को बनाए रख सकते हैं।
ताॅंडव और कौशिकी भौतिक शरीर के लिए उत्तम भूमिका निभाते हैं। वे बुढ़ापे को रोकते हैं अतः उचित तरीके से सीखे गए तांडव को नियमित रूप से करने का प्रयास करते रहना चाहिए। तीन प्रकारों के ताण्डव में से, जो युवा हैं उन्हें रुद्र, और जो प्रौढ़ हो चुके हैं उन्हें विष्णु और ब्रह्मा ताण्डव ही करना चाहिए। मूलतः प्रारंभिक स्तर पर पूर्वात्य नृत्य ताण्डव ही है जो इतना सरल नहीं है। उछलते हुए जब पैरों के घुटने नाभि से ऊपर तक ही जाते हैं तब यह ब्रह्मा ताण्डव, जब छाती से ऊपर जाते हैं तब विष्णु, और जब गले से ऊपर जाने लगते हैं तब इसे रुद्र ताण्डव कहते हैं। रुद्र ताण्डव करना सरल नहीं इसके लिए लगातार लम्बा अभ्यास करने की आवश्यकता होती है। सद्गुरु बाबा आनन्दमूर्ति का कहना है कि ताण्डव नर्तक का शरीर यदि कुछ सेकेंड के लिए भी हवा में रहता है तब भी उससे बहुत लाभ मिलता है। इसका अर्थ यह है कि जब अच्छा ताण्डव किया जाता है तब शरीर बार बार हवा में उछाला जाता है और शरीर जितने अधिक समय तक हवा में रहता है उतना ही अधिक लाभ शरीर, मस्तिष्क और सूक्ष्म तन्तुओं को मिलता है। इसी प्रकार कौशिकी में भी शरीर को दाॅंयें और बाॅंये 45 डिग्री पर मोड़ा जाता है तभी अधिकतम लाभ मिलता है। ये दोनांे नृत्य और नियमित साधना से जीवन का लक्ष्य पाने में सफलता मिलती है अतः इस कार्य को युवा अवस्था से ही प्रारंभ कर देना चाहिए बुढ़ापे के लिए नहीं छोड़ देना चाहिए क्योंकि उम्र के अधिक हो जाने से शरीर के अवयव कठोर होते जाते हैं जिससे उस अवस्था में ताण्डव और कौशिकी करना संभव नहीं हो पाता ।
मस्तिष्क पुराना हो जाता है - अंतर्ज्ञान
कालातीत होता है
इसलिए मानसिक क्षेत्र में, भक्त अंतर्ज्ञान पर अधिक निर्भर करते हैं - और यह कभी भी क्षय नहीं होता। क्योंकि अंतर्ज्ञान ब्रह्मांडीय विचार है और जब मन को सुदृढ़ किया जाता है , उस सूक्ष्म दृष्टिकोण की ओर निर्देशित किया जाता है, तो वह "पुराना हो रहा है" इसका प्रश्न ही नहीं उठता । मन अपना विस्तार करना जारी रखता है जिससे वह अधिक तेज और अधिक एकाग्र हो जाता है परन्तु जो लोग केवल बुद्धि पर निर्भर होते हैं वे बहुत कष्ट पाते हैं। क्योंकि बुढ़ापे की शुरुआत से ही उनका मानसिक संकाय अधिक से अधिक कमजोर होता जायेगा, जब तक कि आखिरकार उनकी बुद्धि पूरी तरह से नष्ट होने की संभावना न हो जाय । जबकि जो लोग अपने दिल में भक्ति कर रहे हैं वे आसानी से परमपुरुष द्वारा अंतर्ज्ञान पाने का आशीर्वाद प्राप्त कर लेते हैं।
अगर किसी ने अपनी युवा अवस्था से ही उचित साधना की है और मन को आध्यात्मिक अभ्यास में प्रशिक्षण
दिया है तो उसकी प्राकृतिक
प्रवृत्ति परमार्थ की ओर बढ़ने की हो जाती है। इस प्रकार साधना करते हुए उसे अंतिम सांस तक कोई समस्या आने का कोई प्रश्न नहीं उठता । उनका मन आसानी से ब्रह्मांडीय लय और ताल में बह जाएगा और साधना क्रिया स्वाभाविक सरल होगी । इसके विपरीत यदि कोई कहे कि साधना करना तो बुढ़ापे का कार्य है तो उसे बहुत कठिनाई होगी।
No comments:
Post a Comment