Wednesday, 13 November 2019

277 गहराई जड़ों की !

गहराई जड़ों की !
तीर्थयात्रा पर जा रहे कुछ आध्यात्मिक लोगों की चर्चा से प्रभावित होकर दो शराबियों ने भी उनके साथ तीर्थयात्रा करने का मन बनाया। रास्ते में विश्राम करने के लिए रुकते समय आध्यात्मिक लोग उन स्थानों का चयन करते जहाॅं सत्संग होता हो या अन्य धर्मस्थल हो या प्रवचन होते हों । शराबी लोग उनकी नजर बचाकर उसी स्थान पर शराब की दूकानों का पता और उनकी दूरी के बारे में पूछा करते!

No comments:

Post a Comment