प्रश्न1- यदि दुष्ट व्यक्ति के पास विद्या(अर्थात् कौशल), धन और शक्ति हो तो वह इनका क्या करेगा?
उत्तर- दुष्ट व्यक्ति अपनी विद्या को विवाद में, धन को घमंड बढ़ाने में और शक्ति को दूसरों को कष्ट देने में प्रयुक्त करेगा।
प्रश्न2-यदि सज्जन व्यक्ति के पास विद्या(कौशल), धन और शक्ति हो तो वह इनका क्या करेगा?
उत्तर- सज्जन व्यक्ति अपनी विद्या को ज्ञानवर्धन में, धन को जरूरतमंदों की सहायता करने में, और शक्ति दूसरों की रक्षा करने में प्रयुक्त करेगा।
इस संबंध में एक सुभाषित इस प्रकार है-
‘‘विद्या विवादाय, धनं मदाय, शक्तिः जनानां परिपीड़नाय।
खलस्य साधो विपरीतमस्ति, ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय।।’’
No comments:
Post a Comment