Friday, 27 October 2017

162 बड़ा आदमी

162 बड़ा आदमी

‘‘ पापा ! मेरी क्लास में पढ़ने वाला राजू कह रहा था कि उसके पास कई कारें , मकान , जमीन और बहुत धन दौलत है, उसके पापा बहुत बड़े आदमी हैं। ये बड़ा आदमी क्या होता है? ‘‘

‘‘ उसके पापा धनी कहे जा सकते हैं पर बड़े आदमी नहीं।‘‘

‘‘ क्यों ? क्या उनकी लम्बाई कम है ?‘‘

‘‘ नहीं, आदमी धन दौलत या लम्बाई के अधिक होने से बड़ा नहीं होता।‘‘

‘‘तो फिर कैसा होता है ?‘‘

‘‘ वह, स्वयं तो बड़ा होता ही है अपने सम्पर्क में आने वालों को भी बड़ा बना देता है।‘‘

No comments:

Post a Comment